Fire Breaks Out In Scrap Shop In Ambala|अंबाला में कबाड़ी की दुकान में लगी भीषण आग,लाखों का नुकसान

2022-06-28 1

#Ambala #Fire #Barara #ScrapShop
Ambala के Barara कस्बे में एक Scrap Shop में आगजनी में जलकर राख हो गई है। Shop से Fire की लपटें उठती देखकर पड़ोसी ने दुकानदार को सूचित किया। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक आग में लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया।दुकानदार सतपाल सिंह ने बताया कि उसकी महाराणा प्रताप चौक बराड़ा के नजदीक कबाड़ी की दुकान है।

Videos similaires